Virat Kohli को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पोस्ट हुआ वायरल, फैंस हुए हैरान

Virat Kohli को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पोस्ट हुआ वायरल, फैंस हुए हैरान

नई दिल्लीः आईपीएल 2012 सीजन से आईपीएल 2021 सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे विराट कोहली इस समय बतौर प्लेयर खेल रहे हैं। लेकिन अचानक आरसीबी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर टीम की कमान फाफ डू प्लेसी की जगह किंग कोहली को सौंप दी है। आइए जानते हैं कि आखिर इस पूरे मामले की क्या सच्चाई है और किस वजह से आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली को फिर से कप्तान बना दिया है।

दरअसल, आईपीएल सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी को लीड करने की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर है और उन्होंने साल 2022 सीजन में यह जिम्मेदारी उठाई थी। लेकिन अभी तक टीम के लिए कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं। इस सीजन भी उनकी कप्तानी में आरसीबी को अपने शुरुआती 5 में से 4 मुकाबले गंवाने पड़े हैं, जिस वजह से तमाम फैंस उनसे बेहद नाखुश हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल को रहा है, जिसमें आरसीबी अकाउंट द्वारा विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें ऐसा कुछ नहीं है।

बता दें कि आरसीबी की फ्रेंचाइजी ने अभी तक फाफ डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली को कप्तान बनाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है और न ही कोई पोस्ट डाला है। इस समय सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हो रहा है वह आरसीबी के फेक अकाउंट से किया गया है। यानी आरसीबी को अभी भी फाफ ही लीड करते दिखाई देंगे और आज (11 अप्रैल) उन्हें अपना छठा मुकाबला 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है।

मालूम हो कि आईपीएल 2024 में आज, 11 अप्रैल को आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 1 में जीत मिली है। वहीं आरसीबी को 5 मैचों में सिर्फ 1 जीत मिली है। दोनों ही टीमों के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है और मुंबई को उसी के घर में हराना आरसीबी के लिए काफी मुश्किल होगा।