राजकीय महाविद्यालय के एमबीए विद्यार्थियों ने जीता ओवरआल विनर्स अवार्ड

राजकीय महाविद्यालय के एमबीए विद्यार्थियों ने जीता ओवरआल विनर्स अवार्ड

ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय, ऊना के एम् बी ए विभाग के विद्यार्थियों ने नगरोटा बगवां में आयोजित किए गए मैनेजमेंट फेस्ट में सर्वाधिक इनाम जीत कर ओवरआल विनर्स का अवार्ड अपने नाम कर लिया है।  मैनेजमेंट फेस्ट में मैनेजमेंट गेम्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।  विभिन्न प्रतियोगिताओं में एम् बी ऐ विभाग के 16 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मिनट्स टू क्रिएट में तानिया शर्मा ने प्रथम व आर्यन भरद्वाज ने दूसरा स्थान हासिल किया, एक्सटेम्पोर में आर्यन भरद्वाज , सोलो सिंगिंग में सोनम , मॉडलिंग में हिमांशु ने प्रथम व सिमरन ने दूसरा स्थान हासिल किया।

एम् बी ऐ विभाग के छात्रों काजल, कार्तिक, हिमांशु, अंकिता, अंकित, प्रीती, सिमरन, सोनम, आकाश, विनीत, साक्षी, ओमकार ने एसिड अटैक पर स्किट प्रस्तुत कि जिससे प्रथम पुरुस्कार के साथ साथ सभी के द्वारा सराहा गया।  इसके अतिरिक्त ऐ ड मेड में कार्तिक,  काजल, हिमांशु , अंकिता, सोनम कि टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। कुल  8 पुरुस्कार जीत कर पुरे हिमाचल के कॉलेजेस में लगातार दूसरी बार ओवरआल विनर का अवार्ड हासिल किया।  इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज ऊना की प्राचार्य डॉक्टर मीता शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और एम् बी ऐ विभाग के समन्वयक प्रोफेसर पुनीत प्रेम कँवर व शिक्षकों को बधाई दी।  गौरतलब है कि एम् बी ऐ विभाग हमेशा ही विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए प्रयत्नशील है।