सीएमओ ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतू जारी की एडवाईजरी

सीएमओ ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतू जारी की एडवाईजरी

ऊना/सुशील पंडित: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों द्वारा कोविड सुरक्षा नियमों को नज़रअंदाज किया जा रहा है जिसके चलते जिला में कोविड मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा मास्क का प्रयोग न करना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करना है। ऐसे व्यक्ति जिनकी इम्युनिटी कम है या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं उनके लिए यह स्थिति घातक सिद्ध हो रही है।

सीएमओ ने जिलावासियों से अपील की है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, सामाजिक समारोहों व् भीड़ भाड वाले स्थानों में मास्क जरूर पहनें तथा कोविड-19 के सुरक्षा नियमों पालना करना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 महामारी से बचा जा सके।