पंजाब : फिरौती और फायरिंग मामले में गैंगस्टर सत्ता नौशेरा 2 गुर्गे गिरफ्तार, देखे वीडियो

पंजाब : फिरौती और फायरिंग मामले में गैंगस्टर सत्ता नौशेरा 2 गुर्गे गिरफ्तार, देखे वीडियो

तरनतारन: पुलिस ने इलाके में विदेश मे बैठे गैंगस्टर के लिए काम करने वाले दो गुर्गो को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि उक्त आरोपियों को थाना सदर मे 14 मार्च को अमरजीत सिंह पुत्र जसबीर सिंह सोना की ज्वैलरी की दुकान पर गोली चलाने और फिरौती मांगने के मामले को काबू किया है। 

पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवको ने उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और दुकानदार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। वह कुर्सी से नीचे बैठ गया और गोली शीशा पार कर गई। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।  

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन किया। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने गश्त के दौरान 2 व्यक्तियों नवराज सिंह उर्फ ​​नव पुत्र काबल सिंह निवासी गांव वरपाल जिला अमृतसर और गुरलाल सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी गांव वरपाल जिला अमृतसर को एक देशी पिस्तौल और 2 राउंड के साथ गिरफ्तार किया। 

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि विदेशी गैंगस्टर सत्ता नौशेरा और जैसल के कहने पर उन्होंने जसबीर सिंह की दुकान पर फायरिंग कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।