पंचकूला : पुलिस नें सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 2 आरोपी गिरफ्तार, देखे वीडियो

पंचकूला : पुलिस नें सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी 2 आरोपी गिरफ्तार, देखे वीडियो

पंचकूला: पुलिस कमिशनर सिबास कविराज के नेतृत्व में डीसीपी मुकेश कुमार की देख रेख में पुलिस ने ब्लाइंड मुंडेर को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मनोज कुमार पुत्र बिहारी लाल वासी गांव माजरी सेक्टर 02 पंचकूला तथा सोनू पुत्र दुर्गा वासी गाँव सिंघपुरा जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई। आरोपियों ने हत्या पैसो के लेने दें के कारण की थी। 

एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज नें जानकारी देते हुए बताया कि 19.04.2024 को पीडित दरयाव सिंह वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह शिक्षा विभाग से रिटायर है। उसका बेटा देवेन्द्र उम्र 55 साल सेक्टर15 पंचकूला में किराये पर रहता है।  बीती रात वह उसके घरर आया था और समान रखकर चला गया। 

देवेन्दर ने अगले दिन जींद शादी में जाना था, परन्तु उसके बाद जब पीडित नें उसे फोन किया तो फोन बंद मिला । जिस बाद पता चला कि सिल्वर जूबली पार्क सेक्टर 05 के पास उसके बेटे देवेन्द्र का शव मिला है। जिसके सिर में काफी चोटे लगी हुई थी और खून से लथ पथ था। पुलिस नें अज्ञात व्यक्तियों पर भा.द.स की धारा 302 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज कर लिया था। 
 
इस मामलें में इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम नें छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, बैंक ट्राजेक्शन तथा अन्य लोगो से पुछताछ करते हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया है।