पंजाबः जोश में आप पार्टी के नेता ने खोया आपा, विरोधियों को लेकर कही ये बातें, देखें वीडियो

पंजाबः जोश में आप पार्टी के नेता ने खोया आपा, विरोधियों को लेकर कही ये बातें, देखें वीडियो

गुरदासपुर : चुनाव के दिन आ गए है और पंजाब में आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होना तय हुआ है। जिसके चलते चुनावी मैदान में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे हो रहा है। वहीं उम्मीदवारों के खर्चों और वोटरों को प्रभावित करने की अन्य कोशिशों पर भी चुनाव आयोग की खास नजर है। लेकिन अगर लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर की बात करें तो वहां आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता का कब्जा है। पंजाब में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित रैली के दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और एक निजी महल में आयोजित बैठक में वे सीधे धमकी भरे अंदाज में बोलने लगे।

आम आदमी पार्टी के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी गुरदीप सिंह रंधावा बेशक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जीत हासिल नही कर सके। लेकिन फिर भी उनका उत्साह पूरी तरह बरकरार है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार शेरी कलसी के पक्ष में ऐतिहासिक शहर कलानूर में हुई एक बैठक की, एक छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें पार्टी के हलका डेरा बाबा नानक प्रभारी गुरदीप सिंह रंधावा सीधे तौर पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्होंने 2 साल तक किसी से कुछ नहीं कहा। लेकिन अब वे देखेंगे कि डेरा बाबा नानक निर्वाचन क्षेत्र में कौन सी कांग्रेस पार्टी या अकाली सीटें ले जाएंगे।

यहीं नहीं गुरदीप रंधावा को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि बाद में चाहे कोई कितना भी बुरा कहे कि उन्होंने उन्हें बहुत धक्का दिया। लेकिन वो उन्हें वो वक्त भी दिखाएंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसके साथ ही रंधावा ने यह भी माना कि वह घर बैठे लोगों को जानकारी देने के लिए सार्वजनिक रूप से ऐसा कह रहे है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2022 में विरोधियों ने जो 'भाजी' दी है, उसे डायवर्ट करना है, समय आ गया है। जाहिर है चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी के नेता के ऐसे भाषण माहौल खराब कर सकते है।