पंजाब : लुटेरों ने कार सवार को बनाया निशाना, लाखों की नगदी लूटी

पंजाब : लुटेरों ने कार सवार को बनाया निशाना, लाखों की नगदी लूटी

गुरदासपुर : लुटेरों द्वारा लूट का मामले आए दिन सामने आते रहते है। लुटेरे लूट के नए-नए तरीके अपनाते है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है । जहां लुटेरों ने सड़क पर कीलें बिछाकर कार को पंचर कर दिया। इसके बाद कार से उतरते ही दुकानदार से मारपीट की। जान से मारने की धमकी देकर बैग से करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर फरार हो गए। युवक देर रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था।

मामला थाना काहनूवान के अंतर्गत गांव नैने कोट के आईटीआई के पास का है। पीड़ित युवक संदीप सिंह निवासी गांव भरो हरनी ने बताया कि वह कस्बे हरचोवाल में रेडीमेड कपड़े व पगड़ी सेंटर की दुकान चलाता है। बीती रात वह अपनी दुकान बंद कर करीब 9 बजे अपने गांव लौट रहा था। जब वह नैने कोट से सठयाली जाने वाली सड़क पर स्थित आईटीआई के पास पहुंचा तो उसे एहसास हुआ कि उसकी कार पंक्चर हो गई है।

जब उसने टायर चेक करने के लिए कार रोकी तो सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपे 3 युवक उसके पास आए। जिनके हाथों में डंडे और बेसबॉल थे और उन्होंने उसे धमकाते हुए पीटना शुरू कर दिया और कार की खिड़की खोल दी। उन्होंने ड्राइवर की सीट के बगल वाली सीट पर रखा बैग उठाया और वहां से भाग गए।

पीड़ित संदीप सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पंचर ठीक करने के लिए टायर खुलवाया तो उन्हें पता चला कि लुटेरों ने सड़क पर कीलें बिखेर दी थीं, जिससे उनकी कार पंचर हो गई। मामले की शिकायत थाना काहनूवान में दर्ज करवा दी गई है। उधर काहनूवान थाने के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने कहा कि संदीप सिंह ने बयान के अधार पर आगे की जांच शुरु कर दी है। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आ जायेगी।