पंजाबः नामाकंन दाखिल करने से पहले रवनीत बिट्टू को लेकर आई बड़ी खबर, जानें मामला

पंजाबः नामाकंन दाखिल करने से पहले रवनीत बिट्टू को लेकर आई बड़ी खबर, जानें मामला

लुधियानाः लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के उम्मीदवार रवनीत बिट्टू द्वारा कल यानी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का शेड्यूल जारी किया है। वहीं बिट्टू द्वारा नामाकंन दाखिल करने को लेकर उससे जुड़ी एक खबर का पता चला है। बताया जा रहा है कि बिट्टू की सरकारी कोठी के किराए के मुद्दे पर नगर निगम से मिलने वाली एनओसी अटक गई है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के दौरान उम्मीदवार के रूप में डीसी के पास नामांकन दाखिल करने के लिए पहले नगर निगम से एनओसी हासिल करना जरूरी है कि आवेदक की तरफ प्रॉपर्टी टैक्स, पानी-सीवरेज के बिल या अन्य किसी तरह का रेवेन्यू बकाया तो नहीं है।

यह एनओसी हासिल करने के लिए उम्मीदवार व उनके करीबी पिछले कई दिनों से नगर निगम ऑफिस में जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहें हैं। जहां तक बिटटू का सवाल है, उनके नाम पर लुधियाना में शायद कोई प्रॉपर्टी नही है। लेकिन उन्हें रोज गार्डन के नजदीक सरकारी कोठी मिली हुई है, जिसका किराया बिटटू को देना पड़ता है। अब एन ओ सी लेने की बारी आई तो नगर निगम द्वारा कोठी के बकाया किराया जमा करवाने की शर्त लगा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा जगह के कलेक्टर व मार्केट रेट के अनुपात के आधार पर इस कोठी के किराए की काफी ज्यादा असेसमेंट कर दी है और अब नगर निगम के अफसरों द्वारा कोठी काफी पुरानी बनी होने की वजह से किराए को री-असेस करने की सिफारिश की गई है।