Dark Feet Home Remedy: क्या आप भी पैरों की टैनिंग से परेशान है जिसके कारण आप शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन पाते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं इसे दूर करने का तरीका.अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे की तो बहुत ज्यादा केयर करते हैं, इस पर सनस्क्रीन से लेकर अच्छा फेस वॉश, स्क्रब और फेस पैक्स लगाते हैं.
लेकिन पैरों को इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण पैरों का रंग काला पड़ जाता है और इसके बाद आप शॉर्ट ड्रेस या अच्छी सैंडल तक नहीं पहन सकते हैं, क्योंकि चेहरे की तुलना में आपके पैर बहुत ज्यादा काले और भद्दे नजर आते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं आठ ऐसे तरीके जिससे आप अपने पैरों के कालेपन को दूर कर सकते हैं और इसे चेहरे से ज्यादा कोमल और निखरा बना सकते हैं.
साफ और एक्सफोलिएट करें: नियमित रूप से अपने पैरों को हल्के साबुन और गर्म पानी से साफ करें. पैरों की स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए माइल्ड स्क्रब या प्यूमिस स्टोन का उपयोग करें.
नींबू का रस और बेकिंग सोडा: नींबू के रस और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में लेकर एक पेस्ट बनाएं. इसे काले पड़े पैरों पर लगाएं, कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.
हल्दी और दही का मास्क: हल्दी पाउडर और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने पैरों पर लगाएं, 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और धो लें.
एलोवेरा जेल: अपने पैरों पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा पैरों को सॉफ्ट बनाता है और स्किन को ब्राइट करता है.
खीरे के टुकड़े: खीरे के स्लाइस को अपने काले पड़े पैरों पर 10-15 मिनट के लिए रखें या इसके जूस पैरों पर लगाएं. खीरा स्किन को निखारने में मदद कर सकता है.
सनस्क्रीन लगाएं: यदि आपके पैर धूप के संपर्क में रहते हैं तो उन पर एक अच्छे एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं. इससे आगे टैनिंग होने से रोका जा सकता है.
नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें: अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं. ये ड्राई स्किन और कालापन बढ़ने से रोक सकता है.