पंजाबः किसानों ने धरना लगाकर इस टोल को करवाया फ्री 

पंजाबः किसानों ने धरना लगाकर इस टोल को करवाया फ्री 

लुधियानाः किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया है। दरअसल किसानों ने राहो रोड की खस्ता हालत को लेकर यह धरना लगाया है। इस दौरान किसानों ने वाहनों के लिए टोल फ्री करा दिया है। यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी और राहो रोड संघर्ष यूनियन की तरफ से किया जा रहा है। किसानों के हाईवे पर होने की वजह से वाहन चालकों को भी गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों के धरना के चलते बड़ी संख्या में पुलिसबल भी टोल प्लाजा पर मौजूद है। प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि राहो रोड संघर्ष कमेटी भी उनके साथ है। राहो रोड की हालत दयनीय है। उनका कहना है कि अगर वह रोड बन गया तो टोल की इनकम बंद हो जाएगी। जितनी पंचायत राहो रोड के साथ लगती है वह सभी यहां मौजूद है। फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए टोल बंद कर दिया गया है। उनका आरोप है कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रही। 

2016 से राहो रोड नहीं बन रहा। खराब हालत की वजह से आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। कई बार इसको लेकर प्रशासन को मांग पत्र दिए जा चुके है, लेकिन आज तक इसकी सुध किसी ने नहीं ली। आज साहनेवाल और कपूरथला के लोग भी इस धरने में शामिल है। सरकार के साथ किसानों का विवाद है, जब तक मांग पूरी नहीं होती टोल फ्री ही रखा जाएगा। दिलबाग ने आरोप लगाया कि टोल अधिकारी सरकार को पैसे देकर इस सड़क को बनने नहीं देते। भाजपा की तरह ही आप सरकार पंजाब में जुमलाबाजी कर रही है।