पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौ+त, देखें वीडियो

पंजाबः दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौ+त, देखें वीडियो

अमृतसरः फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर गांव रामपुरा में पिछले दिनों स्कूटर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों का ट्रैक्टर ट्रॉली से एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया था, जिसमें स्कूटर सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जिसका आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दुर्घटना को लेकर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी, मीडिया के पहुंचने पर पुलिस अधिकारी ने बात करना बंद कर दिया और कहा कि गांव के लोग जो बयान देंगे वह उसी बयानों को लिखकर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वह मुरादपुरा गांव के रहने वाले है।

वह एक कार्यक्रम में स्कूटी से जा रहे थे, जब वह गांव रामपुरा के पास पहुंचे तो आगे एक ट्रैक ट्रॉली जा रही थी, जब उन्होंने उनसे रास्ता पूछा तो ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने अचानक उन्हें साइड मार दी, जिससे उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई। 19 अप्रैल को बेटी की हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद बीते दिन उनकी पत्नी की मौत हो गई, जिसके चलते उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया, इस मौके पर पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस द्वारा हम पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा हमारा केस भी दर्ज नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते वह पुलिस प्रशासन से न्याय और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस मौके पर शव के साथ आए पुलिस अधिकारी से बात की गई तो पहले तो उन्होंने पहले तो कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया। बाद में पुलिस कर्मी ने बताया कि उन्हें परिवार द्वारा शिकायत मिली थी कि 19 अप्रैल को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में उनकी बेटी की मौत हो गई। जिसके बाद अब पत्नी की भी मौत हो गई। मीडिया द्वारा पूछा गया कि परिवार का कहना है कि पुलिस उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रही है तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार वाले जो भी बयान देंगे वह उसके हिसाब से कार्रवाई कर देंगे। इस मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारी से कहा गया कि यह एक्सीडेंट का मामला बन रहा है और आप गलत केस दर्ज कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज करते हुए नजर आए।