सज रही है अवधनगरी, देखिए श्री राम मंदिर की भव्यता की तस्वीरें

सज रही है अवधनगरी, देखिए श्री राम मंदिर की भव्यता की तस्वीरें

 नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के राम भक्त 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब उनके रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे उससे पहले राम मंदिर समेत पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है फूलों की खुशबू में लिपटे और रंग बिरंगी लाइटों की रोशनी में नहाए राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है

राम मंदिर के अंदर और बाहर तरह-तरह के फूलों से सजावट की गई है मंदिर के मुख्य द्वार को भी अलग-अलग तरह के फूलों से सुसज्जित किया गया है

इसके अलावा पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को एक अलग रूप दे दिया गया हैपरिसर के मुख्य द्वार पर गेंदे के फूलों से वेलकम नोट लिखा गया है, ’प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आए हुए सभी भक्तों का श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट स्वागत करता है

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण मशहूर वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा की देखरेख में शास्त्रीय परंपरा के अनुसार नागर शैली में हुआ है इसकी लंबाई पूर्व से पश्चिम की ओर 380 फीट, जबकि चौड़ा उत्तर से दक्षिण की ओर 250 फीट है. फिलहाल प्रथम तल बनकर तैयार हुआ है

निर्माण पूरा होने के बाद राम मंदिर की नींव से शिखर तक की ऊंचाई 161 फीट होगी राम मंदिर के स्तंभों और दीवारों पर देवी.देवताओं के चित्र उकेरे गए है पूरी तरह बनने के बाद मंदिर में कुल तीन मंजिल होंगे हर मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रखी जाएगी।  इसमें कुल 392 स्तंभ और 44 दरवाजे होंगे