बद्दी के प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक

बद्दी के प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक
बद्दी के प्रांतीय कार्यालय में हुई बैठक

बद्दी/ सचिन बैंसल : इंडस्ट्रीज एसोसिएशन लघु उद्योग संघ हिमाचल इकाई की बैठक प्रांतीय कार्यालय बददी में प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में बीबीएन में बरसात से पहले गिर रहे कई पुलों पर चिंता जाहिर की गई वहीं जर्जर हो चुके पुलों की दशा पर भी चर्चा हुई। महादेव पुल के धंसने से जहां उद्योगों के विकास पर असर पडेगा वहीं बरसात में दिक्कतें बढेंगी। 15 जुलाई से बरसात आने वाली है वहीं रत्ता नदी मलकूमाजरा पुल भी गिरने की कगार पर है और एनएचएआई सोया हुआ है। इसके बाद जुलाई 2023 में जमींदोज हुए दभोटा पुल की मुरम्मत न होने पर रोष जाहिर किया गया।

हाऊस ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पंजाब सरकार को जगाने के लिए 27 अप्रैल को दभोटा में क्षतिग्रस्त पुल के सामने एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन लघु उद्योग संघ द्वारा अन्य औद्योगिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर किया जाएगा। इसका एकमात्र मकसद होगा कि किसी भी तरह पंजाब सरकार जाग जाए और हिमाचल सरकार भी अपनी ओर से पंजाब पर दबाव बनाए क्योंकि यह पुल पंजाब को हिमाचल से जोडता है। इसके क्षतिग्रस्त होने से लोगों, उद्यमियों, व्यापारियों व किसानों को नदियों से कई किलोमीटर घूमकर आना पडता है। इस पुल का सिर्फ एक पिल्लर दबा है जो कि मुररम्मत हो सकता है लेकिन पंजाब सरकार गौर नहीं कर रही। 

अनिल नालागढ़ तो पटियाल होंगे परवाणु के प्रभारी
संगठन का विस्तार करने के लिए लघु उद्योग संघ का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम इंडस्ट्रियल एरिया परवाणु व इंडस्ट्रियल एरिया नालागढ़ में चैप्टर बनाने का निर्णय हुआ। इसी निमित्त उद्यमी अनिल मलिक को नालागढ़ का प्रभारी, हरीश खजूरिया सह प्रभारी की कमान सौंपी गई वहीं उद्यमी विचित्र सिंह पटियाल को परवाणु का प्रभारी व यशपाल ठाकुर को सह प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शर्मा, चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, मनजीत सिंह, दीपक कुमार, विनय गौतम, सचिव हरीश खजूरिया, दीपक वर्मा, केडी शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।