मेहनत से ही बड़ा मुकाम पाया जा सकता है: कुलवीर जम्वाल 

मेहनत से ही बड़ा मुकाम पाया जा सकता है: कुलवीर जम्वाल 

ओवरऑल चैंपियन एमराल्ड मार्शल आर्ट चंडीगढ़ रही
हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर ने नवाजे विजेता
लेजेंड्स कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का समापन

सेकंड रनर अप ट्रॉफी शिवालिक वॉरियर्स क्लब पिंजौर ने जीती

बददी/ सचिन बैंसल : लीजेंड्स मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय छटे लीजेंड्स कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का इंडोर स्टेडियम बददी में हुआ। समापन कार्यक्रम में हिम औद्योगिक कल्याण सभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवीर सिंह जम्वाल ने विजेता-उप विजेता छात्रो को मैडल व ट्राफी देकर नवाजा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने शिरकत की। उन्होने कहा कि खेल हो या कोई और क्षेत्र हमेशा मेहनत और ईमानदारी से बढ़ा मुकाम पाया जा सकता है। एकेडमी के निदेशक समीर गुप्ता व संयोजक ममता कुंवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अकादमी और स्कूलों के साथ-साथ पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ आदि राज्यों के 40 से भी अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया और अपना ताइक्वांडो खेल का प्रदर्शन कर अनेक मेडल और ट्रॉफीज अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में 700 से भी अधिक ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग 3 साल से ऊपर के लिए विभिन्न इवेंट्स जैसे फाइट, ब्रेकिंग, स्पीड किकिंग और पुमसे इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें सभी प्रेशर और प्रोफेशनल ताइक्वांडो खिलाडय़िों ने भाग लेकर अनेक मेडल अपने नाम किया।

इन स्कूलों ने लिया भाग
सिक्स लीजेंड्स कप में प्रतिभा करने वाले टीम में लीजेंड्स मार्शल आर्ट्स, बददी इंटरनेशनल स्कूल, नवज्योति सेंचुरी स्कूल खरूनी, भोजिया विद्यापीठ, बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सेंट बीर पब्लिक स्कूल बददी, एमराल्ड मार्शल आर्ट चण्डीगढ़, डॉन बॉस्को क्लब कुनिहार, शिवालिक वॉरियर्स ताइक्वांडो क्लब पिंजौर, ची एकेडमी ऑफ ताइक्वांडो पटियाला, आर के क्लब पिंजौर, पैशन ताइक्वांडो क्लब पंचकूला, राइजिंग फोनिक्स ताइक्वांडो क्लब चंडीगढ़, खुकुरी क्लब पंजाब, नेगी ताइक्वांडो क्लब चंडीगढ़, आदित्य बिरला स्कूल बिलासपुर, हिमाचल ताइक्वांडो क्लब कांगड़ा,  नालागढ़ ताइक्वांडो क्लब, डिफेंस ताइक्वांडो क्लब चण्डीगढ़, डायमंड क्लब चण्डीगढ़, मलिक ताइक्वांडो क्लब, एमराल्ड मार्शल आर्ट्स नारायणगढ़, कालका ताइक्वांडो क्लब शामिल रहे।

चंडीगढ़ मार्शल आर्ट ने मारी बाजी
चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन एमराल्ड मार्शल आर्ट चंडीगढ़ रही और सेकंड रनर अप ट्रॉफी शिवालिक वॉरियर्स ताइक्वांडो क्लब पिंजौर ने जीती।


यह रहे अव्वल
विजेता खिलाडय़िों में - प्रियल श्री, अलीशा शर्मा, अमिक्षा शर्मा, अमायरा राणा, तेजस्विनी सिंह, नित्या चंदेल, भानी जैन, जीनल भारद्वाज, रेचल मंडला ईशान्वी सिंह,अक्षिता कौशल, स्वाति शर्मा, अदिति शर्मा, आरोही ठाकुर, बालक वर्ग में तनिष्क भरमोरिया, गीतांश गोयत,वंश राज, सिद्धार्थ रमोला, अविक सिंह, जतस्य शर्मा, दीपक कुमार, विहान, मिनल सिंह, समर, विहान भारद्वाज, अहान बाहेती, तेजस्वीर सिंह, रूबल रावत, दैविक जांगड़ा, आरव सिंह, शौर्य ठाकुर, केयांश भोजक, शिवांश भारद्वाज, आरव ठाकुर, कनिष्क राणा, विहान जरियाल उत्कर्ष मिश्रा अरनव सैनी, हितार्थ सिंह, बाला त्रिलोचन शास्त्री, ऊर्जित श्रीवास्तव, दिव्यांश यादव,  दक्ष कपूर, अथर्व वर्मा, दक्षदीप सिंह आदि शामिल रहे। इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए अमन फिटनेस जिम एंड स्पा बददी, हिमालय जन कल्याण समिति, एनयूजे इंडिया, प्रेस क्लब बददी, लघु उद्योग संघ, एफआईआई, सर्व सहायता संगठन बद्दी,  यादव एंड एसोसिएटस आदि का सहयोग मिला।

चैंपियनशिप में बच्चों की सेफ्टी और मेडिकल सुविधा प्रदान करने में ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बड्डी के डायरेक्टर प्रवीर गोयल और टीम का सहयोग मिला। ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा अपने डॉक्टर की स्टाफ और एंबुलेंस सेवा इस चैंपियनशिप को प्रदान की। इस अवसर पर कुलवीर जमवाल के अलावा विचित्र सिंह पटियाल, कपिल देव शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।