आग लगने से हुआ लाखो के नुकसान

आग लगने से हुआ लाखो के नुकसान
दिवाली की रात बीबीएन में 5 स्थानो पर लगी आग
बददी/सचिन बैंसल:बीबीएन में दिवाली को पांच स्थानों आग जनी की घटनाओं हुई जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया।बद्दी में कूड़ांवाला गांव में स्थित एक चूल्हा बनाने वाली  फैक्टरी हितेश्वरी इंटर प्राईजिज में दोपहर बाद 3 बज कर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जब तक फायर  बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक आग बंद हो चुकी है। आग से तैयार गैस चूल्हे, कोटिंग पैंट, पैंट के डिब्बे व गलब्स जल कर नष्ट हो गए। आग से पचास हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारमों का कोई पता नहीं चल पाया।
इसके बाद सांय 6 बज कर 50 मिनट पर दावत चौक के समीप रामजीदास की इलेक्ट्रिकल की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखे कूल, पंखे, गीजर व अन्य बिजली का सामान जल कर नष्ट हो गया। आग से पांच लाख रुपये का संपत्ति का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया गया। फायर आफिसर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने साथ लगती दुकानों को आग से बचाया।
इसके बाद मध्य रात्रि बद्दी के सराज माजरा पार्किंक में खड़े ट्रक एचपी 12 क्यू 1230 में अचानक आग लग गई। जैसे ही ट्रक का कैबिन जलने लगा तो बद्दी के तहसीलदार राजेश जरियाल ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर पानी डाल कर बुझाया गया लेकिन दब तक आग का केबिन पूरा जल चुका था।  केवल पिछले टायर ही बच पाए थे। इस आगजनी से पांच लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। फायर आफिसर जोगिंद्र सिंह ने आगजनी की पुष्टि की है।