पंजाबः इस इलाके में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

पंजाबः इस इलाके में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

मोहालीः पंजाब के मोहाली में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। दोपहर बाद ओलावृष्टि के कारण लोग अपने घरों में छिपे हुए दिखाई दिए। जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं, ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। खराब मौसम को देखते हुए जहां किसानों ने फसल की कटाई तेज कर दी है, वही मंडिंयों में भी गेहूं के अंबार लग गए हैं। गेंहू के अंबार इतनी तेजी से लग रहे हैं कि इसकी खरीद एवं लिफ्टिंग के लिए बारदाना की किल्लत महसूस होने लगी है।

मौसम खराब होने के कारण किसानों का काफी नुकसान होने का अनुमान है। कृषि विभाग एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. ब्रून विश्वास ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। वर्षा के चलते शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली के कट लगे रहे। इस कारण घरों में लगाए गए इंटवर्टर भी पूरी तरह से जवाब दे गए। लोगों को गर्मी से बचाव के लिए पंखियों का सहारा लेना पड़ा। शनिवार सुबह बिजली बहाल होने से लोगों ने खाली हो रही पानी की टंकियों को भरा और अपने जरूरी काम निपटाए।