Prism Education Services Private Limited पर लगे लोगों से लाखों की ठगी के आरोप, देखें वीडियो

Prism Education Services Private Limited पर लगे लोगों से लाखों की ठगी के आरोप, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः प्रिज्म एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी के आरोप लगे है। इस मामले को लेकर जांच की गई तो पता चला है कि ठगी के शिकार होने वाले कई लोग यूपी से संपर्क रखते है। वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर वह पुलिस स्टेशन के काफी समय से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि ट्राई सिटी में धड़ल्ले से इमीग्रेशन फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन सामने आ रहे हैं ना तो इमीग्रेशन मालको को किसी का डर है, ना ही पुलिस का डर और ना हीं चंडीगढ़ प्रशासन का डर है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी महाराष्ट्र बिहार और अन्य स्टेट के लोगों को सॉफ्ट टारगेट करके चंडीगढ़ में बुलाया जाता है और उसके बाद उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की जाती है।

लोगों का आरोप है कि इस ठगी के दौरान मेडिकल करवाने के नाम पर तो बहुत तगड़ा गोरख धंधा चल रहा है। भोले भाले लोगों को यही नहीं पता कि हकीकत में उनका मेडिकल होता कैसे हैं। मीडिया ने जब इस पूरे घोटाले की पड़ताल की तो पता चला कि पुलिस अधिकारियों की शह पर इमीग्रेशन घोटाले का काम बड़े धड़ल्ले से चल रहा है। क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस पब्लिक विंडो पर हजारों शिकायतें दर्ज होती है, मगर कुछ इमीग्रेशन मालिकों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है और बाकी लोग सिर्फ थाने के चक्कर ही काटते रहते हैं। इस फ्रॉड के मामले में बताया जा रहा हैकि कुछ पुलिस कर्मी तो ऐसे भी हैं जो अपनी बदली उस एरिया में करवाते हैं जहां पर इमीग्रेशन कंपनियों का हब है।

वहीं ताजा मामला एक सामने आया चंडीगढ़ सेक्टर 20 के इमीग्रेशन का प्रिज्म एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का सामने आया है। जहां यूपी के रहने वाले लोगों ने प्रिज्म एजुकेशन पर करीब 3 लाख रुपए की ठगी के आरोप लगाए है। पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हमें लगता है कि पुलिस की इमीग्रेशन मालिकों के साथ मिली-भगत है। शिकायतकर्ताओं का कहना है उन्हें लगता है कि ठगी के मामले में उनहें इंसाफ नहीं मिलेगा। इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस से बात की गई तो उनका कहना है कि शिकायत उन्हें मिली है, इस मामले में जो बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।