PGI में हुआ बड़ा हादसा! खुदाई कर रहे मजदूरों को करंट लगने से एक की मौत, पसरा मातम

PGI में हुआ बड़ा हादसा! खुदाई कर रहे मजदूरों को करंट लगने से एक की मौत, पसरा मातम

चंडीगढ़ः पीजीआई में एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां खुदाई का कार्य कर रहे दो मजदूरों को अचानक करंट लगा गया। इस घटना में एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य की जैसे-तैसे जिंदगी बच पाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, हादसे में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने लापरवाही के आरोप में एक कांट्रेक्टर को नामजद किया था और उसे गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि, बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया।

बताया जाता है कि ये दोनों मजदूर पीजीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के नजदीक खुदाई कर रहे थे। खुदाई करके पाइप डाली जानी थी। लेकिन इस बीच अचानक से दोनों मजदूर भूमिगत बिजली केबल के संपर्क में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लग गया।

इधर हादसे के बाद तुरंत दोनों को पीजीआई इमरजेंसी में ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। करंट के चपेट में आए दोनों मजदूरों में से एक की पहचान सेक्टर 45 बुड़ैल निवासी विकास कुमार और दूसरे मजदूर की पहचान पप्पू ठाकुर के रूप में हुई है। हादसे में पप्पू ठाकुर की मौत हो गई है।