कांग्रेस वर्करों में हुई झड़प, नेताओं के सपोर्टरों में जमकर चले घूंसे, वीडियो वायरल

कांग्रेस वर्करों में हुई झड़प, नेताओं के सपोर्टरों में जमकर चले घूंसे, वीडियो वायरल

भिवानीः हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के लिए चुनाव काफी मुश्किल होता जा रहा है। अभी तोशाम में नाराज किरण चौधरी ने उनके साथ मंच शेयर कर उन्हें थोड़ी राहत दी ही थी कि रविवार रात को लोहारू में कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन के कार्यक्रम में राव दान के सामने ही उनके कार्यकर्ता भिड़ गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कांग्रेसी जमकर हो-हल्ला कर रहे हैं। इस दौरान राव दान सिंह कार्यकर्ताओं के बीच फंसे नजर आए। कुछ कार्यकर्ता उन्हें बचाकर बाहर निकालने की कोशिश भी कर रहे थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी अपनी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का टिकट कटने के कारण नाराज थीं।

हालांकि, रविवार को उन्होंने राव दान सिंह के साथ मंच साझा कर अपने बगावती सुरों को कुछ ठंडा किया। इस पॉजिटिव घटना के बाद रात को रा‌व दान सिंह लोहारू में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर पहुंचे। इस दौरान श्रुति चौधरी के फूफा सोमवीर सिंह और पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राजबीर सिंह फरटिया के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। सभी समर्थक काफी लड़े और लात-घूंसे-मुक्के भी मारे। दरअसल, रविवार दोपहर 3 बजे लोहारू विधानसभा में राव दान सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन था। जब राव दान सिंह लोहारू पहुंचे तो सोमवीर सिंह उन्हें अपने साथ किसी दूसरी जगह ले गए। इसके चलते जिस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 3 बजे होना था, वहां पहुंचते-पहुंचते रात के 10 बज गए। इसके बाद वहां सोमवीर सिंह व राजबीर सिंह समर्थक आपस में उलझ गए। दोनों के समर्थकों में जमकर जूतम पैजार हुई।

राव दान सिंह असहाय नजर आए और दोनों पक्ष को समझाते नजर आए, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। सबसे अहम बात है कि सोमवीर सिंह व राजबीर सिंह दोनों ही पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गुट के हैं और दोनों ही उनके करीबी माने जाते हैं। अब इन दोनों के बीच जो विवाद हुआ, उसने एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी व खेमेबाजी सार्वजनिक कर दी है। इसका परिणाम राव दान सिंह को भुगतना पड़ सकता है। इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया कि कांग्रेस हाईकमान चाहे लाख दावे करे कि वह एकजुट हैं, लेकिन खेमों में बंटे नेता एकजुट होने के बाद आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस नए घटनाक्रम ने कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह की नींद उड़ा दी है, क्योंकि उन्हें भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह से दो-दो हाथ करने के पहले उन्हें अपनी ही पार्टी के नेताओं से दो-चार होना पड़ रहा है। श्रुति चौधरी का टिकट कटने के बाद किरण चौधरी ने इनडायरेक्ट राव दान सिंह पर घोटाले और बेटे के भगोड़े होने के आरोप जड़ कड़ा प्रहार किया।

इसके चलते हाईकमान ने किरण चौधरी से बात की और इसी के चलते रविवार को वह तोशाम में चुनाव कार्यालय के दौरान राव दान सिंह के साथ खड़ी नजर आईं। साथ ही कहा कि जब तक खून रहेगा, तब तक वह कांग्रेस के साथ हैं। पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने लोहारू में हुए विवाद में कहा है कि कार्यकर्ताओं के बीच मामूली विवाद हो गया था। बाद में सभी को समझा दिया गया। इसका असर चुनाव पर नहीं पड़ेगा। वहीं, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। जो वीडियो सामने आई है, उसमें थोड़ा-बहुत विवाद हुआ था। हम एक परिवार के हैं और परिवार में इस प्रकार की छोटी-मोटी बात होती रहती है। सब कुछ सामान्य है।