होली मिलन में भिड़े कांग्रेस के पूर्व MLA और वर्कर

होली मिलन में भिड़े कांग्रेस के पूर्व MLA और वर्कर

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को होली मिलन समारोह में कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। प्रोग्राम में सोफे पर साथ बैठने को लेकर पूर्व MLA और एक वर्कर में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। प्रोग्राम में मौजूद कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बीचबचाव कर बड़ी मुश्किल से दोनों को शांत किया। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने रविवार को फरीदाबाद में खेड़ीपुल के पास होली मिलन समारोह रखा था। इसमें कांग्रेस के सभी बड़े नताओं के अलावा कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रोग्राम में पहुंचे नेताओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप और तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी लोग कवि सम्मेलन का मजा ले ले रहे थे। उसी दौरान पूर्व MLA ललित नागर और पार्टी के एक वर्कर के बीच वहां लगे सोफे पर साथ-साथ बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली बहसबाजी के बाद देखते ही देखते दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गया। दोनों ने एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं।


माहौल उस समय गर्मा गया जब पूर्व विधायक ललित नागर गुस्से में कांग्रेसी वर्कर को पीटने पर उतारू हो गए। झगड़ा बढ़ता देखकर प्रोग्राम कराने वाले सुमित गौड़ ने बीच-बचाव शुरू किया। प्रोग्राम में शामिल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दोनों को अलग-अलग किया। इसके बाद ललित नागर को किसी तरह शांत किया गया। जिस समय झगड़ा हुआ, उस समय पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप मंच से होली मिलन समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे।