मॉडल टाउन में इनकम टैक्स की रेड: बाल विकास स्कूल और राज ओवरसीज में दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

मॉडल टाउन में इनकम टैक्स की रेड: बाल विकास स्कूल और राज ओवरसीज में दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

पानीपतः हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रेड़ की है। इस दौरान टीम ने पाश एरिया मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज ओवरसिज में दबिश दी। जहां टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे है। इकनम टैक्स की दबिश से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई। टीम ने यहां पहुंचते ही स्कूल और फैक्ट्री के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। जिनकी छानबीन और पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब और चंडीगढ़ नंबर की कई गाड़ियों में सवार होकर टीम पानीपत सुबह करीब 7:30 बजे पहुंची। यहां टीम ने मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल में और इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित राज ओवरसिज में एक साथ दबिश दी। भीतर घुसते ही दोनों जगहों के क्लेरिकल विभाग को टीम ने अपने अंडर ले लिया। बाल विकास स्कूल की दो ब्रांच है। जिसमें एक ब्रांच मॉडल टाउन में है। जबकि दूसरी ब्रांच गांव जाटल में है। बाल विकास स्कूल की मालकिन वसुंधरा नाथ है। जोकि मॉडल टाउन में ही रहती है। दोनों स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं।

बताया जा रहा है कि पानीपत ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश में राज वूलन के नाम से फेमस है। इसकी भी पानीपत में कई इंडस्ट्री है। जिसमें एक पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी में है। जबकि दूसरी सेक्टर 25 में है। टीम ने इंदिरा विहार कॉलोनी स्थित इंडस्ट्री में पहुंचते ही सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिए। इसके बाद यहां सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।