पंजाब : टोल प्लाजा पर धरना लगाकर ट्रक चालको ने किया जाम, देखे वीडियो  

पंजाब : टोल प्लाजा पर धरना लगाकर ट्रक चालको ने किया जाम, देखे वीडियो  

श्री मुक्तसर साहिब : मलोट के नजदीक गांव अबुल खुराना के पास दिल्ली - फाजिल्का नेशनल हाइवे बने टोल प्लाजा को ट्रक चालकों ने धरना लगाकर बंद कर दिया है। गांव मुआना के रहने वाले ट्रक ड्राइवर सुखराज ने बताया कि लोकल ट्रक चालकों को टोल प्लाजा माफ़ होता है। 


करीब एक हफ्ते से टोल प्लाजा पर काम करने वाले लोग लोकल ट्रको के चालकों को परेशान कर रहे है। 2 दिन पहले बिल्टी दिखा कर ट्रक को ले जाने पर भी विवाद हुआ था। इसके इलावा लोकल मंडी मे रोजाना जाने वाली गाड़ियों पर भी टोल पर बिना पर्ची कटाए जाने पर रोक लगा दी गई।      


जिससे परेशान होकर इलाके के 35-40 ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा की सड़क पर ट्रको को खड़ा कर बंद कर दिया है। टोल प्लाजा के मैनेजर सचिन ने बताया कि 25 उसे डीसी आफिस मे बुलाया गया था। जहा sdm ने सरकारी गेहूं के ट्रको पर टोल प्लाजा न लगाने की बात तय हुई थी। लेकिन उसके पास हेड ऑफिस से कोई लिखित निर्देश है आए और न ही कोई मेल आई। उसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है कि गाड़ी किस कोटे मे टोल से फ्री निकलवाए।