पंजाबः नामाकंन भरने पहुंचे सुखजिंदर रंधावा ने CM के बयान पर साधा निशाना

पंजाबः नामाकंन भरने पहुंचे सुखजिंदर रंधावा ने CM के बयान पर साधा निशाना

गुरदासपुरः लोकसभा हलका गुरदासपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले रंधावा गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के आवास पर पहुंचे, जहां से वह नामांकन दाखिल करने के लिए जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स पहुंचे। वहां पर उन्होंने जिला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल को नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, अमित विज, अरुणा चौधरी, नरेश पुरी आदि मौजूद थे। विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा रंधावा के समर्थन में चुनावी बैठक की तैयारी के कारण नहीं पहुंच पाए।

सीएम भगवंत मान के 13-0 के बयान को लेकर उन्होंने चुटकी लेते कहा कि मान ने 0-13 कहना था। आने वाले दिनों में सीएम खुद ही इस बात को साफ कर कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा अब की बार 400 पार का नारा लगाते सुनाई नहीं देती। सीएम की ओर से गर्मी से बचने के लिए दस्तार पर पानी डालने के मामले में उन्होंने कहा कि दस्तार पर जूठा पानी डालकर उन्होंने पगड़ी की बेअदबी है। मुख्यमंत्री कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। श्री अकाल तख्त साहिब को इस बात का नोटिस लेना चाहिए।

इस मौके पर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाना है, नफरत का माहौल खत्म करवाना है, पंजाब को बचाना है तो कांग्रेस के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया कि इस समय देश में जैसे हालात बन रहे हैं इंडिया अलायंस देश में सरकार बनाएगा। बाजवा ने कहा कि कांग्रेस देश में हर वर्ग का ध्यान रखेगी। देश की पहचान महात्मा गांधी और महात्मा बुद्ध से है। वही प्यार का संदेश पूरे देश में चलेगा, जब देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी।

उधर, रंधावा ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जिस दिन से टिकट दी है, तभी से पूरी लीडरशिप उनके साथ चल रही है। विधायक पाहड़ा, अरुणा चौधरी, अमित विज, नरेश पुरी, प्रताप बाजवा, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा सभी नेता उनके साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वह संसद में पहुंचकर पंजाब और जिले की बात की करेंगे। जीत के बाद लोगों से धोखा नहीं किया जाएगा, लोगों की सभी मांगें संसद में रखी जाएगी।