पंजाब :अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाब :अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने डाक्टर पर लगाए आरोप, देखें वीडियो

श्री मुक्तसर साहिब: उपचाराधीन एक हृदय रोग के मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री मुक्तसर साहिब की रहने वाली बुजुर्ग महिला इंदरजीत कौर के परिजनों के मुताबिक उनकी मां को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे उन्हें श्री मुक्तसर साहिब के एक निजी अस्पताल में ले गए। मां के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने एंजियोग्राफी और अन्य जरूरी जांच के बाद हार्ट में स्टंट डाला।

कुछ समय बाद उनकी मां की तबियत ख़राब हो गई और उनकी माँ की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक उन्होंने इसे ईश्वर की इच्छा मानकर अपनी मां का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन आज जब उन्होंने मां के अंतिम संस्कार के बाद फूलों की रस्म का अनुष्ठान करते समय फूल इकट्ठे किए तो उनकी मां के शरीर में बहुत सारी ऐसी सामग्री मिली जो मेडिकल उपयोग के लिए होती है। जिसके बाद वे सभी परेशान हो गए।

परिजनों के अनुसार संबंधित डॉक्टर द्वारा दिल में स्टंट डालते समय ये तार आदि अंदर छोड़ दिए गए, जिससे मां की मौत हो गई। उधर, संबंधित डॉक्टर का कहना है कि उनके पास पूरे ऑपरेशन का वीडियो बनाया गया है और वही परिवार के लोग जो सामान दिखा रहे हैं तो ऐसी कोई भी सामान स्टंटिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता। उन्होंने इन आरोपों से नाकार दिया है।