पंजाब : वोट डालने को लेकर DC की अनोखी पहल, देखें वीडियो

पंजाब : वोट डालने को लेकर DC की अनोखी पहल, देखें वीडियो

मोगा : लोकसभा 2024 के चुनावों के 3 फेस समाप्त हो चुके है। वही पंजाब में सातवें फेस में 1 जून को चुनाव होंगे। वही इन चुनावों में जनता को बढ़-चढ़ कर अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए अपील भी की जा रही है। ताकि एक बढ़िया सरकार को चुना जा सके। इसी कड़ी के तहत मोगा में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ताकि लोग बढ़-चढ़ कर अपनी वोट डालने जाए ओर चुनाव कमीशन के टारगेट 70 प्रतिशत वोटिंग को पूरा किया जा सके। जिसको लेकर मोगा के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धुरी की ओर से मोगा के बस स्टेंड पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां पर पहले बसों के आगे बैनर लगाए गए।

ताकि लोग जागरूक हो और अपनी वोट का इस्तेमाल करें। वही डिप्टी कमिश्नर ने बसों के अंदर जाकर बसों में बैठी सवारियों से बातचीत की और फिर उन्हें अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने ओर वोट जरूर डालने की अपील भी की, जो की लोगों को बहुत पसंद आई।