पंजाबः फिल्मी स्टाइल से 3 गाड़ियों की हुई टक्कर, एक की मौ+त, 6 घायल, देखें वीडियो

पंजाबः फिल्मी स्टाइल से 3 गाड़ियों की हुई टक्कर, एक की मौ+त, 6 घायल, देखें वीडियो

मुक्तसर साहिबः गिद्दड़बाहा में बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां फिल्मी स्टाइल में 3 कारों के आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में आल्टों कार पलट गई। वहीं हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में तीनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। उधर, घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गिद्दड़बाहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना वीरवार की दोपहर गिद्दड़बाहा-मलोट रोड चौरास्ते पर मार्कफेड प्लांट के निकट हुई है।

जानकारी के अनुसार रावल सिंह निवासी जिला श्रीगंगानगर अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मालेरकोटला से माथा टेकने के बाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार नंबर एचआर 51बीएल 4988 पर सवार होकर घर वापस जा रहे थे। जब वह गिद्दड़बाहा के मार्कफेड प्लांट के समीप चौरास्ते पर पहुंचे तो उनकी कार को पीछे आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी नंबर पीबी03बीएच 1975 जिसको सुरमनदीप निवासी बुर्ज महिमा चला रहा था, ने टक्कर मार दी। इसके बाद उक्त कार गिद्दड़बाहा की तरफ से आ रही ऑल्टो कार नंबर पीबी30जे 3405 से टकरा गई। ऑल्टो कार सुखपाल सिंह चला रहा था। एक एक कार तीन कारों के आपस में टकराने के उपरांत स्विफ्ट डिजायर कार में सवार रावल सिंह,रविंदर सिंह,सुरिंदर कौर व स्कार्पियो में सवार सुरमनदीप सिंह व काला सिंह तथा ऑल्टो कार में सवार सुखपाल सिंह घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई बलविंदर सिंह व सहायक कर्मचारी नवजोत कौर व राहुल मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर सिविल अस्पताल में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टर धरिंदर गर्ग ने बताया कि घायलों में महिला सुरिंदर कौर की मौत हो चुकी है। जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक सेहत सुविधा देने के डाद रावल सिंह की हालत को गंभीर देखते हुए बठिंडा एम्ज के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर एएसआइ गुर इकबाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे में सभी घायलों को उपचार दिया जा रहा है।