फगवाड़ा : सिविल अस्पताल में भारी तादाद में मिली एक्सपायरी दवाइयां, देखें वीडियो

फगवाड़ा : सिविल अस्पताल में भारी तादाद में मिली एक्सपायरी दवाइयां, देखें वीडियो

फगवाड़ा,राजेश : सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की दवाइयां का एक्सपायर होना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया द्वारा जब अस्पताल में दौरा किया गया तो वहां पर भारी संख्या में एक्सपायर दवाइयां पाई गई। जिसे अस्पताल के स्टाफ द्वारा अलग-अलग डिब्बों में पैक किया जा रहा था। मीडिया के पूछने पर मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश चंद्र ने बताया कि यह दवाईयां मेडिकल बायो वेस्ट को भेजी जा रही है।

ताकि वह इन्हें सही ढंग से नष्ट कर सके। दवाईयां की किसम के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ दवाइयां मानव शरीर के में किसी भी इंफेक्शन होने पर प्रयोग की जाती है। ताकि इंफेक्शन फैलने में से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि दवाईयां अस्पताल में कब आई इस बारे में उन्हें स्टोर कीपर से ही जानकारी मिल सकती है।

मीडिया द्वारा पूछा गया अक्सर लोगों को अस्पताल में दवाईयां ना मिलने की खबरें सामने आती है। परंतु दवाईयां का एक्सपायर होना कहीं लापरवाही तो नहीं। डॉक्टर राजेश चंद्र ने बताया कि अस्पताल में दवाइयां की कमी नहीं है, जो दवाईयां प्रयोग में नहीं आती एक्सपायर होने पर उन्हें स्टोर में नहीं रखा जा सकता तथा समय पर ही मेडिकल बायो वेस्ट को भेजना पड़ता है।