पंजाब : शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

पंजाब : शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

तरनतारन : विधान सभा हलका खेमकरण के अंतर्गत आने वाले कस्बे भीखी विंड के यादिक चेला में एक गरीब किसान की किनारे पर रखी तीन कनाल गेहूं बिजली के शार्ट सर्किट के कारण राख में तब्दील हो गई है। इसके साथ ही 2 कनाल भूसा भी नष्ट हो गया है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

जानकारी देते हुए पीड़ित किसान गुरबचन सिंह ने बताया कि उनकी जमीन के पास बिजली को नियंत्रित करने के लिए एक स्विच लगाया गया है, जिसे बिजली विभाग के अधिकारियों की तरफ डायरैक्ट किया हुआ है।

इसी कारण चिंगारी गिरने से उसकी 3 कनाल गेहूं की फसल और पशुओं के लिए चारा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला तूड़ी भी जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान गुरबचन सिंह ने बताया कि उसकी गेहूं की फसल जली है, उसका जिम्मेदार बिजली विभाग और अधिकारी है।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके जली हुई गेहूं का मुआवजा दिया जाए ताकि वे कर्ज के बोझ से बच सकें। पीड़ित किसान गुरबचन सिंह, पीड़ित किसान चित्र सिंह और सुरिंदर सिंह ने पीड़ित किसान के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए।