बड़ी खबरः लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पलटी यात्रियों से भरी बस, देखें वीडियो 

बड़ी खबरः लगातार हो रही बर्फबारी के चलते पलटी यात्रियों से भरी बस, देखें वीडियो 

किन्नौरः हिमाचल के ट्राइबल जिला किन्नौर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। नाको के पास हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस बर्फ पर फिसलने के बाद सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार ड्राइवर व कंडक्टर सहित 12 यात्रियों को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सूचना के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 8 बजे HRTC की बस नंबर HP-25A-5384 समदो से रिकांगपियो जा रही थी। इस दौरान बस नाको में बर्फ पर स्किड हो गई और सड़क पर पलट गई। सड़क के साथ में खाई भी थी।

बस के पलटते ही मौके पर कुछ देर के लिए चीख-पुकार मची। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और रिकांगपियो अस्पताल ले गए। परिवहन निगम के इंस्पेक्टर गोपाल नेगी ने बताया कि बस ड्राइवर मनजीत और कंडक्टर अविनाश सहित सभी 12 यात्री सुरक्षित है। कुछ को मामूली चोटें आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। किन्नौर जिला के ज्यादातर इलाकों में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है। इससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। ऐसे में सड़कों पर आवाजाही खतरनाक साबित हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने भी खतरनाक सड़कों को देखते हुए लोगों से अनावश्यक यात्राएं टालने और खतरनाक सड़कों पर गाड़ी चलाने से परहेज की एडवाइजरी दी है।