पंजाबः अब एक और विधायक को ऑफर देने के मामले में FIR हुई दर्ज 

पंजाबः अब एक और विधायक को ऑफर देने के मामले में FIR हुई दर्ज 

जलालाबादः आम आदमी पार्टी के जलालाबाद से विधायक गोल्डी कंबोज को विदेशी नंबर से फोन कर बीजेपी जॉइन करने व बदले में 25 करोड़ का ऑफर देने पर FIR हुई है। विधायक की शिकायत पर जलालाबाद थाना सिटी पुलिस ने सेवक सिंह नाम के व्यक्ति पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस मामले की जांच के लिए विजिलेंस को भी लिखा है। ताकि इससे जुड़ी सारी सच्चाई को सामने लाया जा सके। विधायक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें चार दिन पहले विदेशी नंबर से फोन कॉल आई थी। कॉल करने वाले सेवक सिंह ने 20-25 करोड़ लेकर आप छोड़ने व बीजेपी जॉइन करने के लिए दबाव बनाया।

साथ ही उन्हें कड़ी सुरक्षा व लोकसभा चुनाव की टिकट ऑफर की गई। वह 2022 के विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल को हराकर विधायक बने थे। वहीं, इलाके में उनके द्वारा करवाए जा रहे कामों की चर्चा है। उनके कामों से विरोधी बौखलाहट में हैं। भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने इस मामले पर तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी पर कभी मंदबुद्धि होने का आरोप नहीं लगा है। जो सामान पांच हजार में बाजार में बिक रहा हो, उसका 25 करोड़ कौन देगा। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी कीमत ज्यादा आक ली है, लोग इन्हें असली कीमत बता देंगे। वहीं, उन्होंने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में ईडी से जांच करवाने की मांग की थी। ताकि सारी सच्चाई को सामने लाया जा सके।