पंजाबः कोर्ट कॉप्लेक्स में बनी पार्किंग में खड़ी कार को लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पंजाबः कोर्ट कॉप्लेक्स में बनी पार्किंग में खड़ी कार को लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

लुधियानाः कोर्ट कॉप्लेक्स में बनी पार्किंग में खड़ी कार में आग लगने का मामला सामने आया है। इस दौरान पार्किंग के कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि हादसे के दौरान कुछ लोग आग पर काबू पाने में मदद करने की जगह वीडियो बनाते हुए नजर आए। घटना के कुछ देर बार आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस घटना में गाड़ी काफी मात्रा में जलकर राख हो चुकी थी। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि हादसे में कार का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

वहीं इस मामले को लेकर वकील नरिंदर सिंह ने बताया कि कोर्ट कॉप्लैक्स में पार्किंग को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सुबह उन्हें पतों के पास पार्किंग की स्पेस दिखाई दी। जिसके बाद उन्होंने वहां पर कार पार्क कर दी। नरिंदर ने कहा कि कार में आग लगने के बाद अब उन्होंने मौके पर देखा कि कार के नीचे पत्ते पड़े हुए थे, जिसको आग लगी हुई थी। नरिंदर ने कहा कि धीरे-धीरे आग ने कार को चपेट में ले लिया। नरिंदर ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना नायबकोर्ट सरबजीत की जरिए 2.30 से 3 बजे के आसपास मिली। नरिंदर ने बताया कि जब वह घटना स्थल पर पहुंचा तो कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में उनकी एसेंट गाड़ी का इंजन जलकर राख हो गया। नरिंदर ने बताया कि गाड़ी की थर्ड पार्टी इंशोयरेंस की हुई थी। हालांकि इस घटना में कार में पड़ी फाइलों को कर्मियों ने निकाल लिया गया था।