पंजाबः नशे की शिकायत करने पर हमलावारों ने किया तेजधार हथियारों से हमला, देखें CCTV 

पंजाबः नशे की शिकायत करने पर हमलावारों ने किया तेजधार हथियारों से हमला, देखें CCTV 

पीड़ित की टूटी सिर की हड्डी, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी  

लुधियानाः टिब्बा रोड पर युवक को नशे के खिलाफ नशेड़ियों की शिकायत करना महंगा पड़ गया। दरअसल, कुछ दिन पहले युवक पर मोटरसाइकिल सवारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सीएमसी अस्पताल में रैफर कर दिया। 

जानकारी देते हुए अमरजीत सिंह ने बताया कि वह राहो रोड राम बिहार गली नंबर 1, लुधियाना के रहने वाले हैं। उनके भतीजे सन्नी बिरदी ने नशे के सौदागरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके चलते 7 से 8 नशे की डीलरों ने बाइक पर हथियार लेकर उसका पीछा किया। इस दौरान टिब्बा रोड़ राजू कालोनी के नजदीक उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में सन्नी बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीड़ित को घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया और हालत खराब होने पर सीएमसी रेफर कर दिया गया। इस मामले में जब टिब्बा रोड पुलिस चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सन्नी बिरदी के सिर में किसी तेजधार हथियार से चोट लगी है, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट आ चुकी है। सन्नी के सिर की हड्डी टूटी है। वहीं उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।