WhatsApp में आ सकता है यह कमाल का फीचर, बड़ी दिक्कत से बचेंगे यूजर्स

WhatsApp में आ सकता है यह कमाल का फीचर, बड़ी दिक्कत से बचेंगे यूजर्स

नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला मेसेजिंग एप WhatsApp आए दिन नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। अब WhatsApp के द्वारा इन-ऐप डायलर की टेस्टिंग की जा रही है। इससे यूजर्स मैसेजिंग ऐप से सीधे कॉल्स कर पाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स की सभी कॉलिंग और मैसेजिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन देने की कोशिश करना है। .

जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप ने इन-ऐप डायलर को अपने लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 अपडेट में पेश किया है। इसमें यूजर्स को ऐप में एक डेडिकेटेड नंबर पैड मिलेगा। इससे यूजर्स सीधे ऐप से ही अनसेव्ड कॉन्टैक्ट्स पर वॉट्सऐप कॉल्स कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने हाल ही में कॉन्टैक्ट्स को सेव किए बिना अननोन नंबर्स पर मैसेज भेजने की सुविधा पेश की है। इससे यूजर्स को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने के लिए पहले कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की परेशानी से बचाता है।

अभी तक, ये साफ नहीं है कि इन-ऐप डायलर को ऐप में कैसे लागू किया जाएगा. यह मान लेना सुरक्षित है कि ये या तो एक फ्लोटिंग बटन होगा जैसा कि एक नए मैसेज के लिए होता है या बॉटम बार में एक डेडिकेटेड टैब इसके लिए होगा. ये सुविधा अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और भविष्य के अपडेट में इसे रेगुलर यूजर्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है.