पंजाबः खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के नामांकन भरने को लेकर कोर्ट का आया फैसला

पंजाबः खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के नामांकन भरने को लेकर कोर्ट का आया फैसला

मोहालीः डिब्रूगढ़ जेल में NSA के तहत बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर नामांकन भरने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी थी। हाईकोर्ट ने फैसले में कहा कि डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेंट अमृतपाल का सारा नामांकन का प्रोसेस हैंडल करेंगे। कोर्ट ने कहा है कि सोमवार तक ये सारा प्रोसेस पूरा किया जाए। ऐसे में बताया जा रहा है कि आज अमृतपाल सिंह ने जेल से ही लोकसभा चुनाव 2024 का नामांकन भर दिया है। डिब्रूगढ़ जेल सुपरींटेंडेंट ने नामांकन भरवाया। अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है। अमृतपाल ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके नामांकन भरने के लिए पैरोल मांगी थी, लेकिन याचिका खारिज कर दी गई, जिसके बाद उसने आज जेल से नामांकन भर दिया।