अंडर 16 टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंदिरा स्टेडियम ऊना में खेला गया 

अंडर 16 टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंदिरा स्टेडियम ऊना में खेला गया 

हमीरपुर के ओम महादेव को मैन ऑफ द मैच 

अर्जुन पठानिया को मैन ऑफ द टूर्नामेंट 

ऊना/सुशील पंडित :अंतर जिला अंडर 16 तीन दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंदिरा स्टेडियम ऊना में  खेला गया। इसमें कांगड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। कांगड़ा अपनी पहली पारी में 99 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक रन आदिल राणा ने 23 रन तथा अर्जुन पठानियां ने 18 रन बनाए हमीरपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओम महादेव ने 5 विकेट कृष्ण कुमार ने चार विकेट तथा साहिल कुमार ने एक विकेट लिए इसके जवाब में हमीरपुर ने अपनी पहली पारी में 128 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक रन नतांश शर्मा ने 28 रन अशांक शर्मा ने 28 रन तथा ओम महादेव ने 15 रन बनाए ।

कांगड़ा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रिधान नंदा ने पांच विकेट प्रशांत ने चार विकेट तथा संचित सरोच ने एक विकेट लिए। इस प्रकार हमीरपुर को पहली पारी में 29 रन की बढ़त मिल गई इसके बाद कांगड़ा ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाया तथा कांगड़ा की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर संचित सरोज ने 33 रन आस्तिक भारद्वाज ने 21 रन तथा अर्जुन पठानियां ने 21 रन बनाए दूसरी पारी में हमीरपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए और  ओम महादेव ने दो विकेट अक्षत शर्मा ने एक विकेट तथा साहिल कुमार ने एक विकेट लिएइस प्रकार पहली पारी में बढ़त के आधार पर हमीरपुर को विजेता घोषित किया गया।

हमीरपुर के ओम महादेव को मैन ऑफ द मैच 3000 रु का तथा कांगड़ा के अर्जुन पठानिया को मैन ऑफ द टूर्नामेंट 5000 रु का नकद पुरस्कार दिया गया।

इस टूर्नामेंट में विजेता को एचपीसीए की ओर से ₹50000 एवं उप विजेता टीम को ₹30000 का नगद पुरस्कार इनाम स्वरूप दिया गया।

इस समापन समारोह की अध्यक्षता मदन पुरी प्रेसिडेंट जिला क्रिकेट संघ ऊना ने की ।इस समापन समारोह में विशेष रूप से सतपाल सैनी जी, नरेंद्र कपिला जी, अशोक ठाकुर, शरद चंद एवम सतरूप जी ऊना जिला क्रिकेट संघ की तरफ से उपास्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में प्रेम ठाकुर जी प्रेसिडेंट जिला क्रिकेट संगठन हमीरपुर एवम अनिल भाटिया जी जिला क्रिकेट संगठन हमीरपुर उपस्थित रहे।