पंजाबः सरकारी अस्पताल का डायरेक्टर ने किया अचानक दौरा, अधिकारियों की लगाई क्लास, देखें वीडियो

पंजाबः सरकारी अस्पताल का डायरेक्टर ने किया अचानक दौरा, अधिकारियों की लगाई क्लास, देखें वीडियो

मोगाः पंजाब सरकार मरीजों को सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की सुविधाएं देने के लिए वचनवध है, उसी की जांच करने के लिए पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन के डायरेक्टर अनिल गोयल ने सरकारी अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने क्लास फोर के कर्मचारियों से अस्पताल की सफाई करवाई और सभी स्टाफ के कर्मियों को काम को लेकर हिदायते दी। इस दौरान वहां एक एक्सीडेंट केस को लेकर सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारी मरीज को अपनी गाड़ी में लेकर आए थे।

जहां अनिल गोयल ने उनकी खूब क्लास लगाई। दरअसल, हादसे को लकर सुरक्षा फोर्स के कर्मियों ने 108 पर फोन नहीं किया था। वहीं अनिल गोयल ने उस कर्मचारी को 108 पर फोन लगा कर सूचित करने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो का दौरा करते हुए मरीजों को मिल रही दवाईयों को लेकर पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोजाना 10 से 15 महिलाओं की डिलीवरी हो रही है और महिलाओं को सभी प्रकार की सहूलते भी अस्पताल की ओर से मुहैय्या करवाई जा रही है। उन्होंने कहा की सरकार वचन वध है और इसी तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी।