पंजाब : किसमें कितना है दम के फाइनल में पहुंचा आयुष शर्मा, देखें वीडियो

पंजाब : किसमें कितना है दम के फाइनल में पहुंचा आयुष शर्मा, देखें वीडियो

मोगा : पूरी दुनिया भर में लॉकडाउन सुई से लेकर जहाज को रोक दिया गया था सभी लोग अपने-अपने घरों में ही कैद हो चुके थे। वहीं मोगा के आयुष शर्मा ने पेंटिंग शुरू की। सबसे पहले कार्टून की पेंटिंग बनाने लगा। उसके बाद देवी देवताओं की तस्वीर बनाई। डॉक्टर अब्दुल कलाम और अपने छोटे भाई की तस्वीर बनाई। परिवार की सपोर्ट से दूरदर्शन पर चलने वाले प्रोग्राम के किसमें कितना है दम में अपनी अलग पहचान बनाई और फाइनल में आयुष पहुंचा।

आयुष की माता अंजली शर्मा ने बताया कि आयुष जितना पेंटिंग में ध्यान रखता है. उतना अपनी पढ़ाई में भी तेज है, वो काफी इंटेलिजेंट है। 5 साल की उम्र में उसने पेंटिंग शुरू की और किसमें कितना है दम प्रोग्राम में फाइनल में पहुंच कर अपने परिवार का नाम रौशन किया। अंजली शर्मा ने बताया हमारे परिवार में 3 पीढ़ियों से कोई भी स्टेज पर नहीं गयाष पीयूष ने सबका मान बढ़ाया है और हमारे बेटे पर हमें गर्व है।