पंजाब: बसों में 52 सवारियों से ज्यादा सफर नही कर पाएंगे यात्री, देखे वीडियो

पंजाब: बसों में 52 सवारियों से ज्यादा सफर नही कर पाएंगे यात्री, देखे वीडियो

मोगा: पंजाब में अब पीआरटीसी ओर पनबस की बसों में 52 स्वारियों से जायदा स्वारिया बिठाने पर रोक लग गई है। डेपो द्वारा बसों के बाहर इश्तिहार भी लगा दिए गए है की एक बस में 52 स्वारीयो से ज्यादा यात्री सफर  नही कर सकते । जब इस संबंध में मोगा के बस स्टेंड पर बसों के कंडक्टर और यात्रियों से बात की तो सभी ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि बसों में यात्रा आराम से होगी। 

साथ ही ओवर लोडिंग से होने वाले हादसों पर भी रोक लगेगी। यात्रियों ने कहा की इस फैसले से कई यात्रियों को परेशानी भी होगी जब एक बस में 52 यात्री पूरे हो जाएगे , तो शेष बचे यात्रियों को दूसरी बस का इंतजार करना पड़ेगा। सरकार को बसों की गिनती में इजाफा कर पुरानी खड़ी बसों को रिपेयर करवाना चाहिए ताकि लोगो अपना सफर टाइम पर पूरा कर सके।