पंजाबः व्यक्ति से 7.15 लाख की मारी ठगी, केस दर्ज

पंजाबः व्यक्ति से 7.15 लाख की मारी ठगी, केस दर्ज

मोगाः जिले में व्यक्ति से 7 लाख 15 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। जहां 2 व्यक्तियों ने जमीन खरीदने के लिए पीड़ित को तीसरा पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगी मारी। पीड़ित के अनुसार 9 लाख रुपए लेने के बाद 1 लाख 85 हजार रुपए वापस कर दिए, लेकिन जमीन खरीदने में पार्टनर नहीं बनाया गया और ना ही बाकी की रकम वापस की। कोर्ट के आदेश पर थाना सिटी साउथ में दोनों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी मुखविंदर सिंह ने कहा कि वरिंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी पहाड़ा सिंह चौक का रहने वाला है। उसने 3 अप्रैल 2023 को कोर्ट में दरखास्त दी थी कि जगजीत सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी प्रीत नगर बोहना चौक ओर जसविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी पहाड़ा सिंह चौक के रहने वाले हैं।

उन्होंने जमीन खरीदने के लिए मेरे से बात की थी। तीसरा पार्टनर बनाने की बात कहकर मेरे से 9 लाख रुपए ले लिए। कुछ दिनों बाद मेरे को 1 लाख 85 हजार रुपए वापस कर दिए। न ही उन्होंने मुझे तीसरा पार्टनर बनाया और न ही पैसे वापस किए। बार-बार बोलने पर बाकी के रुपए नहीं दे रहे। कोर्ट के आदेशों पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।