पंजाब: बब्बर खालसा के पूर्व आतंकी का गोलियां मारकर क+त्ल

पंजाब: बब्बर खालसा के पूर्व आतंकी का गोलियां मारकर क+त्ल

बलाचौरः नवांशहर के बलाचौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर शाम मोटरसाइकिल सवार युवकों ने पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, नवांशहर-फगवाड़ा मेन हाईवे पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने कार सवार मामा भांजा पर गोली चला दी। इसमें एक व्यक्ति की सिर पर गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक काले रंग की एस्टोर गाड़ी में दो व्यक्ति सवार होकर चंडीगढ़ से जालंधर जा रहे थे। जब वह बलाचौर के गांव गढ़ी बाइपास स्थित अस्पताल के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां पर किसी काम से गाड़ी रोकी। इतने में वहां पर मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति आए तथा उनपर गोली चला दी। एक गोली गाड़ी के चालक के सिर पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। 

सूत्रों के अनुसार मोटरसाइकिल सवारों की ओर से गाड़ी को रोका गया था और उनमें कुछ पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। गाड़ी में से एक पोस्टर भी मिला है तथा गाड़ी का शीशा टूट कर अंदर से बाहर आया है, जिसकी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डा. महताब सिंह, एसपी (डी) डॉ. मुकेश कुमार, बलाचौर डीएसपी शाम सुंदर, थाना सदर प्रभारी सतनाम सिंह व थाना सिटी प्रभारी दलजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

मृतक व्यक्ति की पहचान करनाल निवासी रतनदीप के रूप में हुई है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी गांव गढ़ी के इसी जगह पर गोलीबारी की घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि किसी समय रतनदीप सिंह पर पुलिस की तरफ से 10 लाख रुपए का ईनाम रखा हुआ था। रतनदीप करनाल का रहने वाला था और यहां बलाचौर में किसी काम से आया था। उस पर कई केस दर्ज थे और पुलिस ने उसे 2014 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वह 2019 में जेल से बाहर आया था। चंडीगढ़ में 1999 में पासपोर्ट आफिस के नजदीक हुए बम धमाके व पानीपत में रेलवे ब्रिज में हुए बम धमाकों में यह शामिल था।