पंजाब : इस जिले से सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर लड़ सकते हैं चुनाव  

पंजाब : इस जिले से सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर लड़ सकते हैं चुनाव  

चंडीगढ़ : बठिंडा लोकसभा सीट से इस बार अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल खुद मैदान मे उतर सकते हैं। इसके साथ ही सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर को फिरोजपुर से चुनाव लड़ाने पर भी चर्चा की जा रही है। दोनों ही सीटे अकाली दाल का गढ़ रह चुकी है। बीते तीन चुनावों मे अकाली दल ने जित हासिल की थी। लेकिन इस बार अकाली दल अकेला पंजाब में चुनाव लड़ रहा है। 

अकाली दल के उम्मीदवारों का सामना अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, आम आदमी पार्टी और भाजपा ने भी यहां से अपने मजबूत से मजबूत उम्मीदवारों से होगा। आम आदमी पार्टी ने अपने कैबिनेट मिनिस्टर गुरमीत सिंह खुडि्डयां को उतारा है। वहीं भाजपा ने पूर्व IAS व सीनियर अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर और कांग्रेस ने भी लंबे समय से अकाली दल में रह कर वापसी करने वाले जीत मोहिंदर सिंह को उतारा है।

2022 पंजाब विधानसभा चुनावों के आंकड़ों को देखे तो 2009 से 2017 तक पंजाब पर राज करने वाली आकली दल कुछ सीटों पर सिमटी नजर आ रही है। शायद यही वजह है कि बादल परिवार सुरक्षित सीटों से उम्मीदवारी की घोषणा करने जा रहा है।