पंजाबः दर्दनाक हादसा, शुल्क मांगने के दौरान ट्रक चालक ने टोल कर्मचारी को कुचला

पंजाबः दर्दनाक हादसा, शुल्क मांगने के दौरान ट्रक चालक ने टोल कर्मचारी को कुचला

नवांशहरः बहराम टोल प्लाजा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां टोल पर काम करने वाले युवक को ट्रक चालक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुशील कुमार बांगड़ उर्फ बिल्ला (32) के रूप में हुई है। घटना वीरवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि वह नवंबर 2023 में टोल पर काम करने के लिए आया था। पूरी घटना प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक पीबी-10-सीएल 6325 के ड्राइवर ने टोल शुल्क नहीं दिया। वहां मौजूद कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर से बात करने की कोशिश की। जैसे ही सुशील ट्रक के पास आया तो ड्राइवर ने उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया। ट्रक टोल बूम को तोड़ता हुआ निकल गया।

घटना के बाद टोल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुशील को संभाला। तुरंत घटना की सूचना बहराम थाने को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वायरलेस के जरिए ट्रक और उसके ड्राइवर को काठगढ़ के हाईटेक नाका से काबू कर लिया। इसके बाद उसे बहराम थाने लेकर आया गया। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल में पहुंचे सुरेश के परिजनों ने बताया कि उसकी आंखें दान की गई हैं, ताकि हमारा बेटा 2 जरूरतमंद जिंदगियों को देखने के काबिल बन सके। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।