पंजाबः लावारिस एक्टिवा से बैग बरामद होने पर मचा हड़कंप, भारी मात्रा में पुलिस तैनात, देखें वीडियो

पंजाबः लावारिस एक्टिवा से बैग बरामद होने पर मचा हड़कंप, भारी मात्रा में पुलिस तैनात, देखें वीडियो

मोगाः लोकसभा चुनावों को लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा शांतिमय ढंग से चुनाव करवाने को लेकर मॉक ड्रिल की गई। हालांकि पुलिस द्वारा की गई इस मॉक ड्रिल के बारे में उच्च अधिकारियों के अलावा किसी को नहीं पता था। दरअसल यह मॉक ड्रिल एसएसपी ऑफिस की पार्किंग में की गई। जहां एक लावारिस एक्टिवा खड़ी की गई। इस दौरान एक्टिवा से एक बैग बरामद हुआ। जिसके बाद तुरंत 150 से अधिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं तुरंत बम निरोधक टीमों को मौके पर सूचित किया गया।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

मौके पर पहुंच बम निरोधक टीमों ने बैग को कब्जे में लिया और उसे नष्ट कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी जोरा सिंह ने बताया कि चुनावों को लेकर यह मॉक ड्रिल की गई थी। जिसका उद्देश्य था कि चुनावो में अगर किसी जगह से कोई लावारिस व्हीकल या कोई लावारिस बैग मिलता है और उसमें अगर किसी को कोई विस्फोटक पदार्थ के बारे में शक होता है तो उसे तुरंत कैसे कंट्रोल करना है। इसी के चलते यह मॉक ड्रिल के जरिये अन्य कर्मियों को जानकारी दी गई।