पंजाबः ढाबा चालक ने साथियों सहित ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर किया हमला, उतरी पगड़ी, देखें CCTV

पंजाबः ढाबा चालक ने साथियों सहित ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर किया हमला, उतरी पगड़ी, देखें CCTV

लुधियानाः ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी को ढाबा चलाने वाले व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की। इस दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारियों की पगड़ियां उतर गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित गगनदीप सिंह ने बताया कि उनकी कार खराब हो गई थी। इस दौरान वह कार में बैठा हुआ था। इस दौरान ढाबा चालक ने आते ही उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि ढाबा चालक की नगर निगम की टीम झुग्गी गिरा दी थी।

इस दौरान गगन ने कहा कि वह तुरंत कार से बाहर निकला और दोनों को छुड़वाने के लिए चला गया। इस दौरान ढाबा चालक ने उससे हाथापाई करते हुए मुक्का मार दिया। जिसके बाद ढाबा चालक ने उसकी पगड़ी उतार दी। पीड़ित ने आरोप है कि बाप-बेटे सहित लेबर ने उनके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। वहीं बाप-बेटे ने उसके केस पकड़कर हमला किया और गंदी गालियां निकालनी शुरू कर दी। पीड़ित ने लेबर पर पत्थर बरसाने के आरोप लगाए है। वहीं सन्नी ने कहा कि वह बबलू नामक ढाबा चालक उसके दफ्तर के बाद झुग्गी चलाता है।

पीड़ित का आरोप है कि वह वहां पर गलत काम करवाता है। इस दौरान पीड़ित ने कहाकि उसने उसे गलत काम को लेकर मना किया था। जिसके बाद उन्होंने हमला कर दिया। इस घटना के दौरान पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उसकी 2 चेन उतार ली गई। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि अभी भी वहां पर सिरिंज सहित कई अन्य सामान वहां से बरामद हुआ है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को घेरा हुआ है और उसके साथ मारपीट कर रहे है। इस दौरान सिख व्यक्ति ने खुले केस में भागकर जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।