इस पलेयर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली को भी छोड़ा पीछे

इस पलेयर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीट टी-20 मैचों की सीरीज़ चल रही है। इसी बीच पांचवें टी-20 मैचों में पाकिस्तान ने 9 रन से जीत दर्ज की है, जीत के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। सीरीज का के पहले मैच में कोई परिणाम नहीं आया था। वहीं, ,इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते और सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। वहीं पांचवें टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत में बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी की और  44 गेंद पर 69 रन बना पाने में सफल रहे। बाबर का टी-20 इंटरनेशनल में यह 34वां अर्धशतक है।

इसके अलावा बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, दरअसल, बाबर ने आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौका जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के नाम अब T20I में कुल 409 चौके लगाने का कमाल दर्ज है। कोहली ने अबतक अपने करियर में 361 चौके लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 359 चौके T20I में लगाने में सफल रहे हैं। यानी बाबर इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गए हैं।