बीफ खाने के मुद्दें पर Kangana Ranaut का आया बयान

बीफ खाने के मुद्दें पर Kangana Ranaut का आया बयान

मंडीः अभिनेत्री से नेता बनी एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी दिनों से बीफ कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं। कई विपक्षी नेताओं ने कंगना पर बीफ खाने का आरोप लगाया है। मगर अब कंगना रनौत ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। कंगना का कहना है कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है। कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए बीफ कॉन्ट्रोवर्सी पर विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कंगना का कहना है कि वो बीफ नहीं खाती हैं और उनके बारे में इस तरह की गलत अफवाहें फैलाना बंद करें।

कंगना ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं बीफ या किसी भी तरह के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं। ये बहुत शर्मनाक है कि मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक चीजों को प्रमोट करती रही हूं। तो अब ये दांव मेरी छवि को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। मेरे लोग मुझे जानते हैं और उन्हें पता है कि मुझे हिन्दू होने पर गर्व है। अब उन्हें कोई भी चीज गुमराह नहीं कर सकती है। जय श्री राम।

मंडी सीट से भाजपा की उम्मीदवार बनने के बाद से ही विपक्षी दल कंगना पर मुखर हो गए हैं। कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि कंगना रनौत बीफ खाती हैं। बीते दिन महाराष्ट्र की विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने भी कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसी उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो बीफ खाना पसंद करती हैं। विजय के इन आरोपों के बाद भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने विपक्ष को जवाब दिया था। मगर कंगना ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी। हालांकि अब कंगना ने इसपर बयान देकर अपना पक्ष साफ कर दिया है।