पंजाबः भाजपा में रिंकू और शीतल के शामिल के बाद सुनील जाखड़ का आया बयान, देखें Live

पंजाबः भाजपा में रिंकू और शीतल के शामिल के बाद सुनील जाखड़ का आया बयान, देखें Live

चंडीगढ़ः पंजाब में बीते दिन जालंधर के सासंद सुशील रिंकू और वेस्ट हलके से विधायक शीतल अंगुराल ने दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं आज चंडीगढ़ में भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं को पंजाब पार्टी में शामिल करवाया। वहीं सुनील जाखड़ ने भगवंत सीएम मान के घर बेटी के जन्म को लेकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम मान के घर आई लक्ष्मी वह नहीं जिसके चलते केजरीवाल चर्चा में आए है। जाखड़ ने कहा कि शराब पॉलिस को लेकर आज केजरीवाल जेल की सलाखों के पीछे है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के जेल में जाने से भगवंत मान के घर खूब खुशियां मनाई गई। जाखड़ ने कहा कि उनके पास सबूत है, जिसके चलते वह यह बात कह रहे है। जाखड़ ने कहाकि आज वह मगरमच्छ के आंसू झूठे रो रहे है। वहीं सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल को लेकर कहा कि दोनों नेता उनके सामने बैठे है, जिन्होंने दिल्ली में भाजपा की हाईकमान को आप के झूठे वायदों के बारे में जागरूक करवाया। उन्होंने कहा कि मुझे यह लगता है कि सीएम मान ने रिंकू को विकास के लिए पैसे भी नहीं दिए होंगे। वहीं जाखड़ ने शीतल अंगुराल की आज घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उन्हें गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए आप पार्टी में ले जाया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वहीं जाखड़ ने कहा कि दो विधायक 25 करोड़ रुपए के आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर से है और एक जलालाबाद से है।

जो यह कह रहे है कि उन्हें 25 करोड़ रुपए की ऑफर आई है, जाखड़ ने कहा कि जिनकी वेल्यू 25 हजार रुपए की नहीं है वह यह बाते कर रहे है। जाखड़ ने कहा कि उन पर 5-5 हजार रुपए के मामले में पहले से पर्चे दर्ज है। जाखड़ ने कहाकि जो 25 हजार में मिलता हो उस पर 25 करोड़ रुपए कौन खर्च करेगा। वहीं जाखड़ ने बीते दिन सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने की निंदा की है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत भी दी है। जाखड़ ने कहा कि आज कॉड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है। पंजाब सरकार के मंत्रियों की देखरेख में जो बीते दिन गुंडागर्दी हुई है, उसकी वीडियोग्राफी के जरिए जांच की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि बीते दिन अमरूद घोटाला का पर्दाफाश हुआ है। वहीं जल्द शराब घोटाले का भी पर्दाफाश किया जाएगा।