पंजाबः थाना सिटी के पास बम मिलने की आशंका, मचा हड़कंप, किया इलाका सील 

पंजाबः थाना सिटी के पास बम मिलने की आशंका, मचा हड़कंप, किया इलाका सील 
पंजाबः थाना सिटी के पास बम मिलने की आशंका

फिरोजपुरः थाने से सटी दीवार के पास बम जैसी संदिग्ध चीज मिलने की सूचना मिली है। इस सूचना के बाद पुलिस प्रशासन व शहर में हड़कंप मच गया। मामले को लेकर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के थाना शहर से सटी दीवार के पास बम जैसी संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण पुलिस प्रशासन ने हाथ-पांव फुल गए और सुरक्षा को मुख्य प्राथमिकता देते हुए उक्त स्थान को रेत की बोरियां लगाकर ढक दिया गया है।

थाना सिटी फिरोजपुर की दीवार के साथ एक संदिग्ध हालत में पड़ा टेप रिकॉर्डर मिला है, जिसके साथ लगी नीले रंग की कार आगे तक जा रही है । इस टेप रिकॉर्डर में बंब भी हो सकता है और ऐसी शंका को देखते हुए पुलिस द्वारा यह सारा एरिया सील कर दिया गया है और पुलिस की कार्रवाई जारी है। लेकिन कुछ देर बाद थाना शहर की पुलिस ने ही उक्त संदिग्ध वस्तु पर पथराव कर तोड़ दिया। इस मामले को लेर एसएचओ इंस्पेक्टर मोहित धवन ने बताया कि अभी तक इस संबंधी कुछ भी नहीं कहा जा सकता मगर लोगों की सुरक्षा और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस द्वारा एरिया  सील करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी फिरोजपुर सुरेंदर लांबा और अन्य अधिकारी तथा विशेष टीमें और आर्मी की गाड़ियां वहां पर पहुंच गई है पुलिस की जांच जारी है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर कल 24 अगस्त को पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर का उद्घाटन करने आए थे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें वापस लौटना पड़ा, अब फिरोजपुर में एक बार फिर संदिग्ध वस्तु मिलने से सुरक्षा के इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। पंजाब में किसी भी बड़े आतंकी हमले की साजिश को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य सरकार को पहले ही अलर्ट कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जो संदिग्ध चीज मिली है वह बम नहीं है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।