जालंधरः आप पार्टी में शामिल होने के बाद रोबिन सांपला ने भाजपा पर साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधरः आप पार्टी में शामिल होने के बाद रोबिन सांपला ने भाजपा पर साधा निशाना, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: भाजपा के पूर्व युवा नेता और एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला आज सीएम भगंवत मान की मौजूदगी में आप पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान रोबिन के साथ उनकी पत्नी और सेंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा उपस्थित थे। वहीं आप पार्टी में शामिल होने के बाद रोबिन सांपला का बयान सामने आया है। जहां उन्होंने आप पार्टी में शामिल होते ही भाजपा पर तंज कसने शुरू कर दिए। रोबिन ने कहा कि वह भाजपा में 15 से 20 साल से सेवाएं निभाते रहे, लेकिन वहां पर वर्कर की कोई कद्र नहीं है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी पिछले साल से काफी अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी वर्करों और गरीबों की पार्टी है। रोबिन ने कहा कि मुझे इस बात को कहने से कोई गुरेज नहीं है कि आप पार्टी दलितों की पार्टी है। उन्होंने कहा इस पार्टी में प्रत्येक वर्ग की सुनवाई होती है। रोबिन ने कहा कि इसलिए ही वह आप पार्टी में शामिल होकर भाजपा को अलविदा कहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेंगी कि वह पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी को पूरा सहयोग देकर जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभा सके।