पंजाब : रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, ASI की तलाश जारी

पंजाब : रिश्वत लेते मुंशी गिरफ्तार, ASI की तलाश जारी

मुक्तसर साहिब : गुरुवार को विजिलेंस ब्यूरो ने थाना कोटभाई के मुख्य मुंशी सुखविंदर को 30 हजार रूपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरों के वक्ता ने बताया कि उक्त मुख्य मुंशी को गांव मल्लन तहसील गिद्दड़्बाहा के वासी सबरजीत सिंह द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त मुख्य मुंशी व उक्त थाने में ही तैनात ASI मनजिंदर सिंह ने दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े के बारे थाने में दर्ज करवाई शिकायत में शामिल उसके दोस्त की सहायता करने की एवज में 60 हजार रूपए रिश्वत की मांग की है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद बठिंडा रेज की मुक्तसर यूनिट की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में थाने मुख्य मुंशी को 30 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।

उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा में भ्रष्टाचार रोक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सह कर्मचारी ASI मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीमें रवाना कर दी गई है और जांच दौरान थाने के एसएचओ की भूमिका की जांच की जाएगी।